IPL 2020, DC vs RR: Shikhar Dhawan ने दी Shreyas Iyer की कंधे की चोट पर Update | Oneindia Sports

2020-10-15 148

Shreyas Iyer walked off the field with immense pain in his left shoulder after attempting to stop a boundary against Rajasthan Royals in Match 30 of the Indian Premier League 2020 at the Dubai International Stadium on Wednesday. Iyer, the DC captain, spent the rest of the evening watching the remainder of the match from the dressing room, with Shikhar Dhawan taking charge of proceedings in the captain.

आईपीएल 2020 के 30वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से मात दे दी है। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की यह छठी जीत है, जिसके दम पर अब दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। इस मैच में जीत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर मैच के दौरान चोटिल हो गए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खिलाड़ियों का चोटिल होना बड़ी समस्या बना हुआ है। अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा पहले ही चोट के चलते टूर्नामेंट से आउट हो चुके हैं और ऋषभ पंत भी चोट के चलते फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में अय्यर की चोट टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ाने वाली है। अय्यर ने इस मैच में 43 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली। फील्डिंग के दौरान उनके कंधे में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। जिसके बाद शिखर धवन ने टीम की कप्तानी की।

#IPL2020 #ShikharDhawan #ShreyasIyer

Videos similaires